Hot Posts

6/recent/ticker-posts

 24 घंटे में बदलेगा दिल्ली-NCR का मौसम, होगी बारिश; ओले भी गिरने का अनुमान

दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi NCR Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदलेगा, जिससे 19, 20 और 21 मार्च को बारिश होने के आसार हैं और झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। 


पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी होगी बारिश 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में न केवल दिल्ली-एनसीआर के मौसम में फिर बदलाव आएगा, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दक्षिण हरियाणा में झमाझम बारिश का भी अनुमान है। यानी गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, पलवल में जमकर बारिश होगी, लेकिन इससे किसानों की खेतों में खड़ी फसल को नुकसान होगा।  
अगले 24 घंटों के दौरान बदल सकता है मौसम


मौसम विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश हो सकती है।  इसी के साथ बृहस्पतिवार और शुक्रवार को अंधड़ भी चलने की संभावना जताई गई है। अगर अंधड़ और बारिश दोनों हुए तो इसका असर फसलों पर पड़ना तय है। 
नहीं होगी न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट
मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन के दौरान झमाझम बारिश के साथ ओले गिरने का भी अनुमान जताया है। इससे सुबह-शाम मौसम में ठंडक महसूस होगी, लेकिन न्यूनतम और अधिकतम तामपान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी। 


पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव आ रहा है। पश्चिम यानी यूरोप से आने वाली हवाएं जो हमारे देश का मौसम कुछ समय के लिए बदल देती हैं, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कहलाती हैं। इसी पश्चिमी विक्षोभ से मौसम बदलता है और बारिश होती है। 
वहीं, इससे पहले बुधवार को सुबह बेहद खुशनुमां रही। बुधवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा और नमी की मात्रा 84 फीसद रही। वहीं, बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ