भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता का किया आयोजन, 3 साल पूरे होने पर गिनाई सरकार की उपलब्धियां
लोनी। भाजपा की प्रेसवार्ता दो नंबर पर अजय गर्ग जिला मंत्री भाजपा के कार्यालय पर जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में संपन्न की की गई ।जिसमें नवनियुक्त जिला मीडिया प्रभारी से रूबरू करवाया गया ।
भाजपा के जिला गाजियाबाद अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने समस्त पत्रकार बंधुओं का नवनियुक्त जिला मिडिया प्रभारी धजय खारी से परिचय कराया व पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। जिसमें ग्राम चौपाल कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता और पदाधिकारी घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे। वही सेक्टर शिक्षक छात्र अभिभावक सम्मेलन मंडल स्तर पर स्वास्थ्य आरोग्य मेला का भी आयोजन किया जाएगा। ग्राम चौपाल हेतु सांसद विधायक प्रदेश पदाधिकारी क्षेत्र पदाधिकारी आयोग निगम बोर्ड चेयरमैन एवं सदस्य चेयरमैन पालिका चेयरमैन जिला पंचायत पदाधिकारियों को नाम के साथ गांव की सूची तैयार कर क्षेत्र मे व मे प्रदेश भेजी जाएगी।जिसमें एक पदाधिकारी को पांंच गांव दिए जाएंगे। यह कार्यक्रम 19 मार्च से 24 मार्च तक सभी को गांव में कार्यक्रम पूर्ण करना होगा। वही ग्राम चौपाल में प्रदेश सरकार की 3 साल की उपलब्धियों की चर्चा करना एवं पत्र लेकर घर-घर संपर्क करना जिसमें लाभार्थियों से आवश्यक संपर्क करेंगे। चौपाल में जाते समय बुथ अध्यक्ष एवं बूथ समिति के साथ पार्टी का झंडा देगे हैं। शिक्षक छात्र अभिभावक सम्मेलन सेक्टर के किसी भी प्राथमिक जूनियर विद्यालय पर सम्मेलन हेतु सेक्टर संयोजक को कार्यक्रम करना होगा। आने वाले सभी सेक्टरों पर कार्यक्रम होना है जिसके लिए पूर्व में भी योजना बनाकर विद्यालयों के नाम स्थिति कार्यक्रम जिला को व क्षेत्र को भेजना होगा ।कार्यक्रम की सफलता का विशेष प्रयास होगा एवं केंद्र सरकार शिक्षा सुधार गुणवत्ता सहित संक्षिप्त संबोधन एवं पार्टी का साहित्य विवरण होगा। वहीं मंडल स्तर पर स्वास्थ्य की व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य मेला की पूर्ण तैयारी करके स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजन हेतु स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना होगा ।प्रेसवार्ता में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ प्रमेन्द्र, बसंत त्यागी,, योगेन्द्र मावी,
रामकुमार त्यागी,, निशा ठाकुर, रूद्रावनी गिरी,
अनूप बैसला, राजेन्द्र बाल्मिकी, अजय गर्ग, आकाश गौतम, राहुल बैंसला, अश्वनी कुमार, सुदेश भारद्वाज, प्रशांत सतपाल प्रधान, नितिन मित्तल, अनुज त्यागी, निशांत त्यागी, प्रविन्द्र कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ