31 मार्च तक दिल्ली लॉकडाउन
ये सेवाएं होंगी बंद
1. लॉकडाउन के दौरान कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं चलेगा. इसमें प्राइवेट बसें, टैक्सी, रिक्शा, ई-रिक्शा बंद रहेंगे. डीटीसी की बसें 25 फीसदी चलेंगी.
2. दिल्ली के सभी दुकान, बाजार, ऑफिस, गोदाम, साप्ताहिक बाजार, प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.
3. दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर सील होंगे, लेकिन जरूरी सामान आएंगे.
4. इंटरस्टेट बसें, ट्रेनें और मेट्रो बंद.
5. दिल्ली में आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट सस्पेंड.
6. दिल्ली में सभी निर्माण कार्य बंद.
7. सभी धार्मिक केंद्र, चाहे वह किसी भी धर्म के हो, बंद होंगे.
8. दिल्ली में बंद रहेंगे प्राइवेट दफ्तर लेकिन कर्मचारी रहेंगे ऑन ड्यूटी. ऐसे में कर्मचारियों को पूरी सैलरी देनी होगी. चाहे वह परमानेंट हो या कॉन्ट्रैक्ट पर हो.
ये सेवाएं जारी रहेंगी
1. कानून व्यवस्था को लागू करने वाले और मजिस्ट्रेट के सारे ऑफिस खुले रहेंगे.
2. पुलिस का कामकाज जारी रहेगा.
3. सभी अस्पताल, दमकल का काम जारी रहेगा.
4. राशन की दुकानें जारी रहेंगी.
5. बिजली के दफ्तर जारी रहेंगे.
6. पानी के सप्लाई से जुड़े सभी विभाग जारी रहेंगे. नगर निगम जारी रहेंगे.
7. दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र है. ऐसे में उससे जुड़े सभी विभागों में काम होगा.
8. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जारी रहेगा.
9. बैंकों के कैशियर और टेलर जारी रहेंगे ताकि लोग अपने पैसे निकाल सके.
10. टेलीकॉम, इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सर्विस जारी रहेगी.
11. जो जरूरी चीजें हैं, जैसे खाना, दवाई से संबंधित सभी गतिविधियां जारी रहेंगी. केमिस्ट और दवाई की दुकानें खुली रहेंगी.
12. खाने से संबंधित जैसे- ग्रोसरी, दूध, मीट की दुकानें खुली रहेंगी.
13. मिल्क प्लांट जारी रहेंगे.
14. जनरल किराने के दुकानें खुली रहेंगी.
15. रेस्टोरेंट से सिर्फ टेकअवे और होम डिलिवरी होगी.
16. पेट्रोल और एलपीजी की एजेंसी खुली रहेंगी.
17. जानवरों के खाने-पीने के सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी.
0 टिप्पणियाँ