आज पूरा देश कोरोना नामक वायरस से भयभीत हैं । कांग्रेश वरिष्ठ नेत्री लज्जा यादव ने कहां की पूछना चाहती हूँ की क्या ऐसी बीमारी देश में कभी नही आई क्या उसका समाधान भी किया गया था क्या आज भारत में इस वायरस से निपटने को और कोई तरीक़ा नही था ।
केवल लाक डाऊन ही अगर समस्या का समाधान तो पूरी तरह इसका पालन क्या जाना था लाक डाऊन करने से पहले सब लोगो को कहा जाना था की अपने एक महीने का राशन का इंतजाम काले लाल डाऊन होने जा रहा हैं । क्या कि एक दम लाक डाऊन कर दिया गया लाक डाऊन भी कैसा लाखो मजदुर लोग पलायन करने लगे राशन कि सभी दकlन खुली हैं मदर देरी खुली सब्जी मंडी खुली और ज्य़ादा तर लोग सडको पर किसी ना किसी बहाने गुमटी नजर आ रहे हैं और तो और फ़िल्म स्टार , टाटा बिरला और ना जाने कितने लोगो ने प्रधान मंत्री राहत कोष में कई कई हजार करोड़ रुपए देने शुरू कंकर दिए ताकि मोदी जी अपनी मनमानी करने के लाए और मजबूत हो सके बेचारे सभी समाज संस्थाए ब आम आदमी सडको सर उतर अपने खर्चे से लोगो कि मदद कर रहे हैं मेरी लोगो से अपील हैं कि इस परेशानी में एक दूसरे का साथ देl हमारे देश में भाईचारे की तो इस सरकार ने वाट लगा रखे रख दी थी लेकिन आज पड़ोसियों का भी आपस में कोरोनावायरस के चलते आपसी संबंध खत्म हो गया है आज कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो उसका पड़ोसी भी उसके काम नहीं आ रहा है क्योंकि वायरस से भयभीत होकर लोग एक दूसरे की मदद करने से हिचक रहे हैं सरकार को उन गरीबों को भी देखना चाहिए जिसका राशन कार्ड वोटर कार्ड आधार कार्ड भी नहीं बना है और उनकी भी मदद होनी चाहिए
0 टिप्पणियाँ