“असत्य, अनाचार, अन्याय, शोषण, अंधश्रद्धा, नफ़रत का प्रथम विरोधी था प्रह्लाद”,:-
रामदुलार यादव
लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा 1, स्वरुप पार्क, जी0टी0 रोड, साहिबाबाद, ज्ञानपीठ केन्द्र के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया| समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी राम दुलार वर्मा ने किया| प्रख्यात कवि अवधेश कुमार मिश्र एडवोकेट ने कविता पाठ कर होली के गीत गाकर श्रोताओं को मन्त्र-मुग्ध कर दिया| वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कार्यक्रम में शामिल सभी अगन्तुकोँ का हार्दिक अभिनन्दन किया व बधाई दी|
कार्यक्रम का आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया| लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के अध्यक्ष राम दुलार यादव समारोह के मुख्य वक्ता रहे| के0 के0 सिंह, रहमत मियां, मंगल सिंह चौहान ने गीत व शेर सुनाकर ज्ञानपीठ के सदस्यों को भाव विभोर कर दिया|
समारोह को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव ने होली की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि होली का त्यौहार किसानों के मन में खेत की हरियाली, फसलों के तैयार होने से पैदा उमंग, उल्लास से भाव विभोर हो ख़ुशी से वह मनाता है| पौराणिक कथा के अनुसार राजा हिरण्याकश्यप अपने को सर्वशक्तिमान, सम्प्रभुमान, अनाचार, अन्याय, शोषण, अंधश्रद्धा में लिप्त स्वयं को पूजने के लिए देश वासियों पर दबाव बना रहा था, लेकिन उसके पुत्र प्रह्लाद ने ही उसका विरोध कर दिया, प्रह्लाद प्रथम विद्रोही हुआ जिसने प्रजा के ऊपर होने वाले अत्याचार, नफ़रत का विरोध किया| पिता को, पुत्र की इस तरह सत्ता को चुनौती देना अच्छा नहीं लगा|
उसने अपनी बहिन को जो अग्नि में जल नहीं सकती थी शर्त के साथ प्रह्लाद को उसके साथ बैठा दिया| लकड़ी के ढेर में आग प्रज्ज्वलित हो गयी परिणाम यह हुआ कि होलिका जो अन्याय, अत्याचार, असत्य व नफ़रत फ़ैलाने वालों का साथ दे रही थी, जलकर राख हो गयी| सत्य व न्याय मार्ग का अनुसरण करने के कारण प्रह्लाद पर आंच भी नहीं आयी| किंवदंती के माध्यम से देश, समाज को यह सन्देश दिया गया है कि अहंकारी, अत्याचारी, नफ़रत फ़ैलाने वालों का विनाश अवश्य होता है|
हमें इस होली पर्व के अवसर पर संकल्प लेना चाहिए कि हम देश में सद्भाव, न्याय, भाईचारा, प्रेम, बंधुत्व, सहयोग और एकता के साथ एक दूसरे से मिलकर रहेंगें, जो सामाजिक असमानता, धार्मिक पाखण्ड, रूढ़िवाद, अन्धविश्वास समाज में व्याप्त है, उसका विरोध कर देश, समाज के नवनिर्माण में अपने को लगायेंगें, अफवाहों, झूठों, लम्पटों से सावधान रहेंगें, असमानता को मिटाने का प्रयत्न करेंगें|
कार्यक्रम में शामिल रहे, समाजसेवी रामदुलार वर्मा जी, डा0 देवकर्ण चौहान, सी0पी0 सिंह, राम दुलार यादव, अवधेश कुमार मिश्र एडवोकेट, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, शिवानन्द चौबे, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, ओम प्रकाश अरोड़ा, शिव शंकर शर्मा, मंगल सिंह चौहान, नीरज चौहान, विजय मिश्र, वीर सिंह सैन, के0के0 सिंह, ब्रह्म प्रकाश, रहमत मियां, दयाशंकर लाल श्रीवास्तव, मुनीव यादव, लक्ष्मन प्रसाद, देव नाथ भारती, दयाराम, विजय भाटी, हरिशंकर यादव, हाजी मोहम्मद सलाम, अमर बहादुर यादव, सुभाष यादव, धर्मेन्द्र यादव, शुभम गोयल, हरी किशन, प्रेम चन्द पटेल, सुधीर उपाध्याय आदि|
0 टिप्पणियाँ