मुरादनगर,शहर मे कोरोना वायरस के चलते इस संकट के दोर मे बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने गरीबो को बाटी राहत सामग्री,जिसमे बजरंग दल जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत ने
बताया कि हमारी टीम को सुचना मिली की मुरादनगर की जलालपुर रोड वह सहबिस्वा कालोनी मे कुछ विधवा महिला वह कुछ महिला जो गर्भ से है उन्हे कोई राहत सामग्री नही मिली है, यह सुन बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने आपस मे सहयोग कर कुछ गरीब परिवारो को खाने के लिये आटा,सब्जी,नमक,मिर्च,मसाले आदि उनकी जरुरत के अनुसार पहुचाये,इस मौके पर गुलशन राजपूत, नकुल शर्मा,विशाल शर्मा, मुकेश चौधरी, उत्कर्ष शर्मा, अंकुर चौधरी, यतेन्द्र ठाकुर,राहुल गोयल आदि लोगों ने जरुरत मन्द लोगो को राहत सामग्री बाटी,
0 टिप्पणियाँ