भारत सरकार को कोरोना का डर
भारत सरकार ने यूं तो दिल्ली बंद कर दी हर जिले बंद कर दिए और 50 50 लोगों का एक साथ इकट्ठा होना बंद कर दिया जब कि सरकार को यह नहीं पता कि गाजीपुर मुर्गा मंडी में हो रहे मुर्गों की सप्लाई से कितनी बीमारी फैल रही है
जो गांव गांव जाकर मुर्गे को सप्लाई कर रहे हैं उससे गांव में इतना डर और दहशत का माहौल हो गया क्यों मुर्गे की गाड़ी को खुला ले जाकर और दूसरों को बदबू व उनकी जुओं से जूझना पड़ रहा है भारत सरकार से अपील है कि वह मुर्गा मंडी और गांव की छोटी-छोटी सभी मुर्गा मांस की दुकानें भी बंद की जाएं कुछ लोग तो मुर्गा मंडी से कटा मास लेकर गांव में ₹20 रुपये किलो लेग पीस व ₹10 रुपये किलो उनका खोल धड़ल्ले से बेच रहे हैं सरकार से अनुरोध है के इन पर भी रोक लगाई जाए
0 टिप्पणियाँ