आओ मिलकर करें इस संकट की घड़ी में गरीब मजदूर किसान की मदद। भारतीय किसान यूनियन अंबावता द्वारा गाजियाबाद मेरठ मुजफ्फरनगर
अमरोहा रामपुर कन्नौज गौतम बुध नगर मथुरा आदि भिन्न-भिन्न जिलों में ट्रैक्टर ट्रॉली अपने-अपने वाहनों से मदद की और हमने खुद गाजियाबाद वह लोनी मैं करोना वायरस व लॉक डाउन के चलते घर घर जाकर गरीब मजदूरों को खाना वितरित करते हुए इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने कहा आज इस संकट की घड़ी में महामारी का मुकाबला पूरी बहादुरी और एकजुटता के साथ करना होगा सभी किसान भाई डॉक्टरों द्वारा शासन प्रशासन व लोक डाउन का पूर्णत से पालन करें इसी संदर्भ में सभी जिला और प्रदेश निदेशित किया जाता है कि गरीब खेतिहर मजदूर और असहाय किसानों की मदद करें हमें पूरे प्रदेश में 8826505100 पर फोन कर सूचना दें किसान यूनियन कि पूरे प्रदेश की टीम आप लोगों की सेवा में बिल्कुल तत्पर मिलेगी हम आपके किसी काम आ सके यह हमारा सौभाग्य होगा
*इस अवसर पर (राष्ट्रीय महासचिव) प्रवीण शर्मा नीटू प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी पूर्व सभासद जीतपाल कश्यप प्रधानाचार्य राजकुमार गौड़ भाजपा नेता कैलाश शर्मा व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा लवली बंसल प्रवीण कुमार आदि।
0 टिप्पणियाँ