दिव्यांश गिरधर बने दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के संयोजक
भारतीय युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया के प्रभारी वैभव वालिया ने दिव्यांश गिरधर को दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया का संयोजक बनाया हैं | दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी डॉ अनिल मीणा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी उन फिलहाल जमीनी धरातल से जुड़े हुए युवाओं और छात्र राजनीति से उभरते हुए चेहरों को तरजीह दे रही है | दिव्यांश लंबे समय तक युवा कांग्रेस में सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर विभिन्न जिम्मेदारियों को ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाते रहे है |
उनके कठिन परिश्रम से अभिभूत होकर ही के.के शास्त्री, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विकास चिकारा ने कई बार सार्वजनिक सभाओं में भूरी भूरी प्रशंसा करते रहे हैं | मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं कांग्रेस पार्टी के जनकल्याणकारी कार्यों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में प्रखर प्रतिभा के धनी दिव्यांश को संयोजक की जिम्मेदारी मिलने के बाद सभी कार्यकर्ताओं में जोश एवं बधाई हो का ताता लगा हुआ |
0 टिप्पणियाँ