मोबाइल शॉप (चलती फिरती दुकान) से होगा लॉक डाउन का पालन
लोनी। आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन ने दुकानों पर सामान के मूल्य की सूची लगाने के निर्देश दिए हैं। जबकि आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए लोगों को घरों से बाहर न निकलना पडे इसके लिए मोबाइल शॉप (चलती फिरती दुकान) शुरु की जाऐंगी।
एसडीएम खालिद अंजुम खान ने बताया कि माल की आवक कम होने के कारण किराने की दुकानों पर खाद्यान्न का स्टॉक कम होने लगा है। जिसके कारण आटा, चावल, दाल, तेल, चीनी आदि की कमी होने लगी है। सूचना मिल रही है कुछ दुकानदार इसका लाभ उठाने के लिए उक्त आवश्यक वस्तुओं को महंगे दामों पर बेचकर कॉलाबाजारी कर रहे हैं। कालाबाजारी रोकने के लिए दुकानदारों को आटा,दाल, चावल, चीनी, तेल, घी, मसाले आदि सभी आवश्यक वस्तुओं के सूची मोटे व साफ अक्षरों में दुकान के बाहर लगानी होगी। जिस पर सभी वस्तुओं का मूल्य लिखना अनिवार्य होगा। एसडीएम ने बताया कि सभी दुकानदारों को पुलिस के माध्यम से सूची चस्पा करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसके बाद अगर कोई दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर सामान बेचता पाया गया तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कडी कानूनी कार्रवाई की जाऐगी।
-मोबाइल शॉप से होगा लॉक डाउन का पालन
एसडीएम खालिद अंजुम खान ने बताया कि लॉक डाउन के बाद लोग आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए घरों से निकल रहे हैं। लॉक डाउन का पूर्णतया: पालन हो सके और लोगों को घरों के बाहर ही आवश्यक वस्तुएं मिल जाएं इसके लिए मोबाइल शॉप (चलती फिरती दुकान) शुरु कराई जा रही हैं। कुछ वाहनों में आटा, दाल, चावल, चीनी, तेल, मसाले, चाय की पत्नी व बिस्कुट आदि रोजमर्रा की सभी आवश्यक वस्तुएं सरकारी मूल्य पर बेची जाऐंगी। जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलने की आवश्यकता नही होगी और लॉक डाउन का पूर्णतया:
0 टिप्पणियाँ