नोएडा, कोरोनावायरस की वजह से लॉक डाउन के चलते मजदूरों, गरीब लोगों के सामने भुखमरी के हालात बनते जा रहे हैंl
मजदूर संगठन सीटू गौतम बुध नगर कमेटी के कार्यकर्ता असहाय बेसहारा गरीब लोगों की मदद में जी जान से लगे हुए हैं आज भी सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में गेजा गांव के पास मजदूरों की बस्ती में 100 किलो आटा, 100 किलो चावल, 20 किलो चीनी, 20 किलो दाल, 48 लीटर सरसों का तेल, नमक, कोलगेट, सर्फ, साबुन आदि लगभग ₹20000 का जरूरत का सामान बाजार से खरीद कर गरीब मजदूरों को दिया जिसका उन्होंने आपस में वितरण कर लिया इसी तरह कुछ और जगह गरीब लोगों की मदद करने का प्रयास सीटू कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा आर्थिक मदद की घोषणा तो की जा रही है लेकिन जरूरतमंद लोगों तक अभी तक कोई मदद नहीं मिल पा रही है यही कारण है कि बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर पलायन करने को मजबूर है और लोग पैदल ही अपने घरों के लिए जा रहे हैं जिसके चलते कोरोनावायरस के से संक्रमण का खतरा और बढ़ रहा है अगर इस ओर विशेष ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति चिंताजनक हो सकती है, इसलिए सरकार द्वारा अविलंब में जनधन खातों में ₹5000 भेजा जाए, इसी तरह भवन निर्माण मजदूरों के खातों में जल्द से जल्द पैसा ट्रांसफर किया जाए और प्रशासन की मदद से राशन डीलरों द्वारा डोर टू डोर राशन देने की व्यवस्था कराई जाए क्योंकि लॉक डाउन में घर से निकलना भी सही नहीं है तथा जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और स्थाई नौकरी नहीं है उन्हें भी मुफ्त राशन देने की व्यवस्था की जाए तथा असंगठित क्षेत्र के रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदार, ऑटो, रिक्शा चालक, घरेलू कामगार आदि जिनके पास बैंक खाते नहीं है उन्हें भी ₹5000 नगद दिया जाए।
साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोरोनावायरस के लिए संक्रमण का नियंत्रण एवं उससे बचाव हेतु सरकार/ जिला प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सुझाव सावधानियां हेतु दिशा निर्देशों और लॉक डाउन का पालन करें और अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहें।
0 टिप्पणियाँ