Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गौ सुरक्षा एवं सुन्दर व्यवस्था के लिए तत्पर है नगर पालिका लोनी - शालिनी गुप्ता

गौ सुरक्षा एवं सुन्दर व्यवस्था के लिए तत्पर है नगर पालिका लोनी - शालिनी गुप्ता


 


जहां एक और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गौ सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हो वही लोनी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी की गौ सुरक्षा व्यवस्था के मामले में अव्वल पर चल रही हैं लोनी में बन रही गोशाला वह उसमें व्यवस्थाओं पर बोलते हुए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि लोनी नगरपालिका का गुणवत्ता युक्त विकास हमारी प्राथमिकता है उन्होँने बताया कि गायो के लिये हम सभी सुविधाएँ दे रहे हैं और नई बन रही गोशाला को हम बहुत सुन्दर बना रहे है और कोशिश रहेगी कि प्रदेश की सबसे सुन्दर गोशाला बन सके। इसी कड़ी में हम गोशालाऑ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोमुत्र व गोबर से गो उत्पाद बनाने की तैयारी कर रहे हैं जिससे कोई भी गौवंश भुख से न मरे और गोशालाऑ को आत्मनिर्भर  बनाया जा सके एव  उनके लिये हमेशा के लिए कोई आर्थिक  संकट न रहे इसके लिये गौत्पादो पर कार्य करने वाले  लोगो व संस्थाओ से सम्पर्क किया गया जिसके लिये उन्होँने सहयोग करने का भरोशा दिया है । हमने पहली रोटी गाय की जो  गाडी चलायी थी उससे भी लोनी के लोगो का गायो के लिए अच्छा सहयोग मिल रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ