Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जानते है जमीन पर बैठकर नीला शर्ट पहने यह आदमी कौन हैं

ये जो नीली कमीज़ वाला आदमी बैठा है रोड पर और वहीं बैठ कर खाना खा रहा है,जब उनसे पूछा गया कि 'सर और रोटी चाहिए, तो उन्होंने  हिंदी में बोलते हुए यह कहते हुए मना कर दिया कि -'नही, सबको दो ही रोटी मिल रही है , तो मैं भी दो रोटी खाऊंगा।


आप जानते हैं इनको?


आइए बताता हूं ।
इनका नाम है  Jean_Drèze  


यूपीए शासनकाल के दौरान  नेशनल_एडवाइजरी_कमिटी के  मेंबर थे,  मनरेगा_की_ड्रॉफ्टिंग इन्होंने की थी।  आरटीआई लागू करवाने में इनका हाथ था। 


बेल्जियम में पैदा हुए,  लंदन_स्कूल_ऑफ_इकॉनिमिक्स में पढ़ाया और अब भारत में हैं।  इलाहाबाद_यूनिवर्सिटी_जीबी_पंत_सोशल_साइंस में  विजिटिंग_प्रोफेसर रहे। इलाहाबाद में तो झूंसी से विश्वविद्यालय तक साईकिल से आते जाते थे। हिंदी में बात करते थे । इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई करते समय इनसे आमना-सामना हो जाता था , तब दुबला पतला इंसान साइकिल से हवाई चप्पल में देखकर हम लोग विशेष ध्यान नहीं देते परंतु जब इनके विषय में पता चला तभी से इनके  प्रति हम सबका दृष्टिकोण बदल गए, इनके प्रति जो सम्मान हृदय में पैदा हुआ, उसकी व्याख्या करना असंभव है


 नोबल अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के साथ डेवलपमेंट इकॉनिमी पर किताब लिख चुके हैं। दुनिया भर में सैकड़ों पेपर पब्लिश हो चुके हैं। 


फिलहाल वे रांची यूनीवर्सिटी में पढ़ा रहे हैं। दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनिमिक्स में भी विजिटिंग प्रोफेसर हैं।


सादगी तो देखिए। गरीबों और असहाय लोगों के लिए दिल्ली में सड़क पर बैठ गए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ