दिल्ली: नागपूर रेल्वे मंण्डल ने "कोरोना वायरस" के बढते हुए प्रकोप के कारण इसका परिणाम रेल्वे स्थानक और गाडीयो मे देखा गया है। "कोरोना वायरस"को मद्देनजर रखते हुए रेल्वे को भी भारी नुकसान का सामना करना पड रहा है।वैसे ही इस"कोरोना वायरस के बढते मामलो एवं रेल यात्रियो की, कमी के कारण मध्य रेल नागपूर मण्डल से चलनेवाली ट्रेन रद्द की गयी है। इस वायरस से रेल्वे प्रशासन को भारी नुकसान भी हो रहा है। कुछ निम्न गाडीयो का समावेश इस प्रकार है।
निम्नलिखित ट्रेन जो रद्द हो गयी है।
१) गा.क्र. 22111 भुसावळ-नागपूर एक्स्प्रेस ट्रेन दिनांक 18.03.20 से 29.03.20 तक भुसावळ से छूटनेवाली गाडी रद्द की गयी है।
२) गा.क्र. 22112 नागपूर-भुसावळ एक्स्प्रेस ट्रेन दिनांक 19.03.20 से 30.03.20 तक नागपूर से छूटनेवाली गाडी रद्द की गयी है।
३) गा.क्र. 11418 नागपूर-पुणे एक्स्प्रेस ट्रेन दिनांक 20.03.20 से 27.03.20 तक नागपूर से छूटनेवाली गाडी रदद की गयी है।
४) गा. क्र. 11202 अजनी लोकमान्य टिळक टर्मिनस ट्रेन दिनांक 20.03.20 से 27.03.20 तक अजनी से छूटनेवाली गाडी रद्द की गयी है।
५) गा.क्र. 11201 लोकमान्य-टिळक टर्मिनस अजनी ट्रेन दिनांक 23.03.20 से 27.03.20 तक अजनी से छूटनेवाली गाडी रद्द की गयी है।
६) गा.क्र. 12262 हावडा- मुंबई एक्स्प्रेस ट्रेन दिनांक 24.03.20 से 31.03.20 तक नागपूर से छूटनेवाली गाडी रद्द की गयी है।
७)गा.क्र. 22139 पुणे-
अजनी एक्स्प्रेस ट्रेन दिनांक 21.03.20 से 28.03.20 तक पुणे से छूटनेवाली गाडी रद्द की गयी है।
८)) गा.क्र. 22140 अजनी पुणे एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 22.03.20 से 29.03.20 तक अजनी से छूटनेवाली गाडी रद्द की गयी है।
९) गा.क्र. 11402 नागपूर- मुंबई एक्स्प्रेस ट्रेन दिनांक 22.03.20 से 31.03.20 तक नागपूर से छूटनेवाली गाडी रद्द कि गयी है।
१०)गा.क्र. 12262 हावडा-मुंबई एक्स्प्रेस ट्रेन दिनांक 24.03.20 से 31.03.20 तक नागपूर से छूटनेवाली गाडी रद्द की गयी है।
११) गा.क्र. 11417 पुणे-नागपूर एक्स्प्रेस ट्रेन दिनांक 26.03.20 से 02.04.20 तक नागपूर से छूटनेवाली गाडी रद्द की गयी है।
१२) गा.क्र. 22138 रीवा-नागपूर एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 25.03.20 को रीवा से छूटनेवाली गाडी रद्द की गयी है।
इ. गाडी रद्द की गयी है।
सभी रेल यात्रियो से नागपूर रेल्वे मण्डल ने अनुरोध किया है की, उपरोक्त गाडी की स्थिती ध्यान मे रखते हुए यात्री अपनी यात्रा सुनिश्चित करे। तथा रेल प्रशासन को सहयोग करे। ऐसा आव्हान भी मध्य रेल नागपूर मण्डल की ओर से किया गया है।
0 टिप्पणियाँ