देश में कोरोना वायरस पूरी तरह से फैल चुका है पर हमारा देश इस संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार नही है एवं देश की स्वास्थ्य विभाग के पास इतने संसाधन नही है जो हर संक्रमित इंसान को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवा सके फिर भी इस वायरस से जागरूक रह कर ही बचा जा सकता है ।
अपने आप को हाइजीनिक रख कर ही हम इस कोरोना वायरस को हरा सकते है
हम सब मिलकर इसे फैलने न दे व इसके बचाव की पूरी जानकारी प्राप्त करे तथा दूसरों को भी इससे बचाव के उपायों को बताये
*बचाओ*
1 एक दूसरे से हाथ न मिलाए अपने हाथ किसी भी वस्तु से छूने से पहले अथवा छूने के बाद सेनिटाइजर अथवा एल्कोलिक लिक्विड, स्प्रिट , मेडिकोटिड साबुन से हाथ धोए ।
2 भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे ।
3 एक साल से लेकर 10 साल के बच्चो को किसी भी प्रकार के संक्रमित रोगियों से दूर रखें ।
4 किसी भी प्रकार के संक्रमित बुर्जुग रोगियों से 2 मीटर की दूरी बनाए रखे तथा उनको मास्क जरूर लगाएं
5 बाहर जाने घूमने से बचे ।
6 साधारण खासी नजला बुखार जुकाम वाले घर के मेम्बरों को मास्क जरूर पहनाए इनसे हाथ मिलाने से बचे ।
*कारण*
1 कोरोना वायरस एक दूसरे के सम्पर्क में आने से व संक्रमित हाथ मिलाने से फैलता है ।
2 कोरोना वायरस वाले संक्रमित रोगियो को शरीर पर लाल चकते , बुखार, जुकाम ,खासी ,नजला एवम फेफड़ो का संक्रमण होने से एक दूसरे में अधिक फैलने का खतरा बढ़ जाता है ।
3 कोरोना वायरस वाले प्रभावित जगह अथवा समूह में रहने से भी फैलता है।
जानकारी ही बचाव जागरूक रह कर ही हम इस संक्रमण से बच सकते है ।
0 टिप्पणियाँ