Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के चलते  सेठ उमेश मोदी ग्रुप की फैक्ट्रियों में कार्यरत श्रमिकों ने मुख्य मंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देने का लिया निर्णय 


मोदी नगर 29 मार्च कोरोना वायरस के कारण हुए आगामी 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के क्रम में सेठ उमेश कुमार मोदी ग्रुप के चेयरमैन सेठ उमेश मोदी के निर्देशन में फैक्ट्रियों के श्रमिकों एवं स्टाफ ने एक दिन का वेतन मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश के राहत कोष में देने का निर्णय लिया है, यह राहत कोष की धनराशि लाखों में होगी। एन पी बंसल ने बताया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण आई गरीबों के समक्ष भूख की समस्या का समाधान के लिए गरीबों को रसोई का सामान देने का तहसील प्रशासन को आश्वासन दिया है । तहसीलदार उमाकांत तिवारी ने कहा है कि हमारा हर संभव प्रयास है कि कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों में गरीबों को भूख की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा , जिसके लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ