गाजियाबाद मुख्य कोषाधिकारी लक्ष्मी मिश्रा के नेतृत्व में कोषागार का समस्त स्टाफ मुस्तैदी के साथ अपने कार्य को दे रहा है अंजाम
बहुत ही गर्व का विषय है कि कोषागार और वित्त सेवा के अधिकारियों व कर्मचारियों पर, जो कोरोना महामारी के इस संकट में भी अपनी जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभा रहे हैं।
*जनपद गाजियाबाद में वर्तमान परिस्थितियों में कोविड-19 महामारी संकट के समय वित्त व्यवस्था से किसी भी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई बाधा नही आई है। जहाँ स्वास्थ्य सेवा, पुलिस सेवा, प्रशासन व सफ़ाई कर्मचारी अग्रिम पंक्ति में रहकर सेवा कर रहे हैं, वहीं कोषागार के कर्मचारी चुपचाप अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं कि शासन की सभी योजनाओं का नियमपूर्वक पालन कर सकें। यह कार्य जनपद की मुख्य कोषाधिकारी लक्ष्मी मिश्रा के नेतृत्व में कोषागार के समस्त कर्मचारियों के द्वारा लगातार अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हुए सफल बनाया गया है और संकट की इस घड़ी में भी जनपद में किसी भी प्रकार की वित्तीय समस्या उत्पन्न नहीं हुई है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेर ने समस्त कोषागार कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों दायित्वों का निर्वहन करने के लिए वर्तमान स्थिति में उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।
0 टिप्पणियाँ