मुरादनगर: जहां एक तरफ मानव सेवा के लिए अलग अलग संगठन वह शासन-प्रशासन आ गए हैं वहीं क्षेत्र में घूम रही आवारा गौ माताओं के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता आगे आए हैं बजरंग दल के जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत ने बताया की इंसानों की मदद इंसान कर सकते हैं
लेकिन गौ माताओं के लिए भी हमें आगे आना चाहिए इसलिए बजरंग दल मुरादनगर की टीम ने सेवा परमो धर्म को मानते हुए लाचार व बेसहारा घूम रही गौ माताओं के लिए चारे की व्यवस्था करवाई इस मौके पर गुलशन राजपूत ने बताया कि जब हिंदू धर्म में गौ माता को मां का दर्जा दिया गया है तो माननीय योगी जी के आदेशों के बाद भी गौ माता की रोड पर घूम रही है जिस कारण वह भूख से तड़प या फिर रोड एक्सीडेंट में उनकी मौत हो रही है इसके मद्देनजर देखते हुए मुरादनगर में घूम रही गौ माताओं को चारे की गुलशन राजपूत ने व्यवस्था करवाए इस मौके पर गुलशन राजपूत गौ सेवक उत्कर्ष शर्मा विशाल शर्मा मुकेश चौधरी नकुल शर्मा अमन शर्मा यतेंद्र ठाकुर राहुल गोयल अंकुर चौधरी आदि कार्यकर्ताओं ने रोड पर घूम रही हो गौ माता को चारा खिलाया और बताया कि हम लोग 21 दिन के लोग डाउन में गौ माता की सेवा में सदैव खड़े हैं गुलशन राजपूत ने बताया इसके अलावा हम लोगों को एक *गोवंश घायल अवस्था में मिला जिसकी गर्दन में कीड़े लगे हुए थे* इस मौके पर ब्लाक के डॉक्टर प्रदुमन त्यागी को फोन करने पर वह आए और गौ वंश का भी मौके पर इलाज करवाया
0 टिप्पणियाँ