Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लॉकडाउन के उल्लंघन की सूचना पर स्वंय पहुंचे  विधायक नंदकिशोर गुर्जर, लोगों को समझाकर भेजा घर, कहाँ घर में रुकना है असली राष्ट्रभक्ति

 


लेकिन विधायक ने नहीं किया नियमों का पालन नहीं लगाया मास्क बेपरवाह और लोगों में निकले


मंगलवार लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को सूचना मिली की लॉकडाउन के बावजूद लोग चिरोड़ी, बन्थला, रामविहार और बलराम नगर के आसपास लोग भीड़ में अनावश्यक एकत्र है और सरकार के दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रहे है।


सूचना मिलते ही विधायक स्वंय बिना किसी परवाह के चिरोड़ी बाजार समेत अन्य स्थानों पर लोगों के बीच पहुंच कर समझाते हुए कहा कि वर्तमान में राष्ट्र को प्रदेश और लोनी को आपके जनसहयोग की जरूरत है। अभी तक हमने जनसहयोग और प्रशासन के सामंजस्य से ही कॅरोना को रोक पाने में समर्थ हुए है। यहीं स्थिति बनाके रखनी है। अनावश्यक बाहर नहीं निकलना है।  इसलिए जरूरी है कि आप सभी राष्ट्रहित में अपने घरों पर रहें और सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करें यहीं राष्ट्रभक्ति है। कॅरोना को लोनी की जनता, स्वास्थ्य विभाग, सफाई कर्मचारी, पुलिस प्रशासन मिलकर हराएगी। इस दौरान विधायक ने आवश्यक वस्तुओं से अतिरिक्त दुकानों के खुले होने पर भी दुकानदारों को समझा कर घर भेजते हुए कॅरोना वायरस संबंधित जानकारी और प्रशासन के आदेशों की जानकारी दी। विधायक की समझाने का असर हुआ और कुछ ही देर में लोग अपने-अपने घर लौट गए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ