Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लॉकडाउन में किराना व्योपारियो की कट रही है चांदी

 


गाजियाबाद विजय नगर क्षेत्र में किराना व्योपारियो ने लॉकडाउन के पहले दिन 22/3/2020 से ही घरेलू सामान के मूल्य बढ़ा दिए है जिसमे आटा दाल की कीमतें तो आसमान छू रही है 230 रुपये वाला 10 किलो ग्राम वजन का आटे का बैग 300 रुपये तथा 40 किलो का बैग 1100 में व 60 रुपये किलो वाली दाल 120 रुपये किलो बेची जा रही है तेल व अन्य सामान पर भी अधिक मूल्य लिया जा रहा है आपको बता दे की इतने मूल्य में तो विजय नगर होलसेल किराना व्योपारी समान बेच रहे है रिटेलर दुकानदार तो इससे भी अधिक मूल्य वसूल रहे हैं। लॉकडाउन में किराना दुकान वालो की चांदी कट रही है अभी तो जनपद में लॉकडाउन को दो ही दिन हुए है जब ये हाल है आने वाले दिनों मे आम जनता को इससे भी अधिक मंहगाई का सामना करना पड़ सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ