फाफामऊ ।महिला सिपाही को रंग लगाने के मामले में फाफामऊ चौकी इंचार्ज राजेश मौर्या व दारोगा राजेंद्र प्रताप को लाइन हाजिर कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि फाफामऊ चौकी में तैनात एक महिला सिपाही बुधवार सुबह अपना काम कर रही थी। तभी चौकी परिसर में ही कुछ पुलिस कर्मी रंग खेल रहे थे। उनके साथ दारोगा राजेंद्र प्रताप भी रंग गुलाल लगा रहे थे। आरोप है कि उन्होंने दफ्तर में बैठी महिला सिपाही को भी रंग लगा दिया। इस पर वह नाराज हो गई और चौकी इंचार्ज को फोन पर घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद चौकी इंचार्ज वहां आए और उन्होंने दारोगा को बुलाकर उनके कृत्य को गलत बताया।
इसी बीच महिला सिपाही अपने आवास पर चली गई और फिर वहां से एसएसपी के आवास पहुंचकर शिकायत की। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने दारोगा व चौकी इंचार्ज को तलब करते हुए लाइन हाजिर का आदेश दिया। इंस्पेक्टर सोरांव अनिल कुमार ने बताया कि मौखिक आदेश के तहत चौकी इंचार्ज व दारोगा को लाइन भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ