Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुफ्त राशन पाने हजारों की संख्या में लोग उनके घर पहुचे, सिविल लाइन पुलिस ने विधायक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया

बिलासपुर के नगर विधायक शैलेश पांडे को लॉक डाउन में राशन वितरित करते तस्वीर छपवाना महँगा पड़ा


 


बिलासपुर। कोरोना वायरस कोविड 19 से निपटने सरकार द्वारा धारा 144 लागू कर 23 मार्च से लॉक डाउन घोषित कर कर्फ्यू लगा दिया है। कर्फ्यू लगने के बाद से नगर विधायक शैलेश पांडेय ने गरीब जनता को खाने पीने के सामान की कमी न हो। इसके लिए उनके द्वारा अपने सरकारी बंगले में जरूरत मंदो को राशन वितरण का सिलसिला प्रारंम्भ किया गया। दैनिक समाचार पत्रों व् विभिन्न संचार माध्यमों में विधायक द्वारा सामान वितरित किये जाने की
 तस्वीर व् वीडियो जारी किया गया। विधायक के इस कदम को सराहनीय बताया गया। इसके बाद अनाज वितरण की खबरों को पढ़कर और देख कर पिछले 8 दिन से घरों में बंद लोग रविवार को बड़ी संख्या में सामान लेने विधायक के घर पहुंच गये। हजारों की संख्या में लोगो के विधायक के घर आने की सूचना पर पुलिस के होश उड़ गए। भीड़ को हटाने पुलिस भेजी गयी। पुलिस द्वारा लोगों को समझाइश भी दी गई।इसके बाद भी लोग मौके पर डटे रहे। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने महामारी अधिनियम एवं लॉक डाउन, धारा 144 का उल्लंघन कर बड़ी संख्या में लोगो को एकत्र करने के आरोप में विधायक पांडेय के खिलाफ धारा 188 एवं 269 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ