लोनी। नगर पालिका ने डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी के पास अवैध रुप से कब्जा की जा रही करीब छह करोड रुपये की सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया है। जबकि भूमाफिया के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोनी थाने में तहरीर दी है।
सन 1986 में डीएलएफ यूनिवर्सल कम्पनी ने लोनी में अंकुर विहार कॉलोनी विकसित की थी। कम्पनी ने कॉलोनी के सीवरेज निस्तारण के लिए चार बीघा भूमि कॉलोनी के पास ही छोडी थी। सन 2001 में कम्पनी ने अंकुर विहार कॉलोनी एवं सीवरेज निस्तारण के लिए छोडी गई चार बीघा भूमि को नगर पालिका के हैंडओवर कर दिया था।
गुरुवार को खाली पडी चार बीघा भूमि पर एक भूमाफिया जबरन कब्जा करने की नीयत से चारदीवारी आदि का निर्माण करा रहा था। मामले की जानकारी मिलने पर नगर पालिका ईओ शालिनी गुप्ता पुलिस के साथ मौके पर पहुंची तो भूमाफिया मौके से भाग गया। ईओ ने भूमि पर नवनिर्मित दीवार आदि को ध्वस्त कराकर कब्जामुक्त करा लिया है। जबकि भूमाफिया के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोनी थाने में तहरीर दी है। लोनी थाना प्रभारी बिजेन्द्र भडाना का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाऐगी।
0 टिप्पणियाँ