Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नही सम्भल रही है होमगार्डस के जवानों से यातायात व्यवस्था! 

गोरखपुर व्यूरों :  सोमवार को पुरा  शहर सोमवारी जाम से जुझता नजर आया! इस जाम का असल कारण टी आई, टी एस आई समेत 77 यातायात पुलिस के जवानों का प्रशिक्षण पर चले जाना बताया जा रहा है!


मालुम हो कि एडीजी जोन दावा शेरपा ने यातायात पुलिस के 77 टीआई और टीएसआई को आधुनिक प्रशिक्षण के लिए बलरामपुर जिले भेज दिया है जिसकी वजह से शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से अकेले एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा के कंधों पर आ गयी है और उन्होंने किसी तरह से होमगार्डस के जवानों के सहारे शहर की यातायात व्यवस्था को संभालने का पूरा प्रयास किया लेकिन सफलता मिलती नहीं दिख रही है! शहर के विभिन्न हिस्सों में लोग सोमवार को  घण्टों जाम से जुड़े नजर आये! जिसमें
शास्त्री चौक, अम्बेडकर चौक, गणेश चौक, मोहद्दीपुर चौराहा, बेतियाहाता चौराहा, गोरखनाथ आदि चौराहों पर जाम देखने को मिला ! इस स्थानों  पर टीआई और टीएसआई की कमी साफ देखने को मिली हालांकि इन स्थानों पर होमगार्डस के जवान तो ज़रूरत थे लेकिन उनसे उस तरह की उम्मीद नही थी जिस तरह से एक टीआई और टीएसआई यातायात व्यवस्था को संभालते है। दूसरी तरफ़ कई पुलिस चौकिया ऐसी है जहाँ के न तो चौकी प्रभारी और न ही कोई सब इंस्पेक्टर इन होमगार्डस के जवानों की मदद करते हुए दिख रहा है ज़्यादातर चौकी प्रभारी ये समझते है कि यातायात व्यवस्था सम्भालने का काम यातायात पुलिस के जवानों का है उनका नही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ