साहिबाबाद निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र राठी को राज्यसभा सदस्य राज बब्बर की संस्तुति पर रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मंडल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल का सदस्य मनोनीत किया है।
अपने मनोनयन पर नरेंद्र राठी ने सांसद राज बब्बर तथा रेल मंत्रालय दोनों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने प्रेस को जारी एक बयान में बताया कि वे मुरादाबाद मंडल में आम नागरिकों अर्थात रेल यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं दिलाने का काम करेंगे और रेलवे में अगर कोई असुविधा यात्रियों को होती है तो उसे रेल के सामने रख कर.उसका निदान करायेंगे। उन्होंने रेल कर्मचारियों को भी आश्वस्त किया है कि वे उनकी मांगों और समस्याओं पर रेल मंत्रालय का ध्यान आकर्षित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ