Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नो मुनाफाखोरों को जिलाधिकारी ने पकड़ा रंगे हाथ,सभी के खिलाफ FIR दर्ज

वराणसी वैश्विक संकट की इस घड़ी में खाद्य सामग्रियों से लेकर रोजमर्रा के सामानों के लिए दुगुने से तीनगुने दामों तक वसूल रहे दूकानदारों की मिल रही लगातार शिकायत के बाद सोमवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी कंधे पर पिट्ठू बैग और डीएम कौशल राज शर्मा टीशर्ट पहनकर निकल पड़े। सुबह करीब साढ़े आठ बजे चेतगंज के दलहट्टा, चेतगंज, मंसाराम फाटक इलाके में पहुंचे तो पहले किसी को भनक तक नहीं लगी। एसएसपी और डीएम एक-एक कर दुकानदारों से सामानों के रेट पूछते रहे, सभी अपने मन- मुताबिक दाम बताते रहे। उसी वक्त किसी ने डीएम को पहचान लिया, फिर क्या था। पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई। धीरे-धीरे सभी के कानों तक यह बात पहुंच गई। चेतगंज चौराहे के पास और पानदरीबा में छापेमारी की जबरदस्त कार्यवाही की और 9 लोगों को मौके पर आटा, फल, सब्जी आदि का अधिक दाम लेते हुए पकड़ा। सभी को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा FIR कर जेल भेजा गया। पकड़े गये लोगों में राजेंद्र कुमार सोनकर पुत्र स्व. राम मोहन सोनकर (48) सिधवा घाट थाना जैतपुरा- ठेले पर फल की दुकान, सम्पूर्णानंद पुत्र ओलाराम (43) जियापुरा थाना चेतगंज - किराना की दुकान, सुनील कुमार सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह चेतगंज - सब्जी की दुकान, नीरज गुप्ता पुत्र स्व रमेश चंद्र गुप्ता चेतगंज- किराना की दुकान, बली कादरी पुत्र इम्तियाज कादरी चेतगंज वाराणसी- किराना की दुकान, गंगा कावेरी किराना की दुकान का मालिक थाना चेतगंज वाराणसी, मंगलम पूजा घर दुकान का मालिक थाना चेतगंज वाराणसी, सत्यम स्टोर दुकान का मालिक थाना चेतगंज वाराणसी, जगदम्बा स्टोर दुकान का मालिक थाना चेतगंज वाराणसी शामिल हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जनपद के अन्य मजिस्ट्रेटों के द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि मुनाफाखोरी एवं कालाबाजारिओं की अब खैर नहीं है।उन्होंने ज्यादा दर पर सामान बेच रहे दुकानदारों को पुलिस हिरासत में दिया। चेतगंज इन्स्पेक्टर प्रवीन राय ने सभी को हिरासत में लेकर क़ानूनी कार्यवाई कर रहे है। डीएम ने चेताया आपदा काल में जब लोग एक दूसरे की यथा सम्भव मदद के लिए आगे आ रहे है तब निर्धारित मूल्य से अधिक सामान बेचकर जनता को परेशान करना निंदनीय है। आगे भी जो दुकानदार इस तरह से निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर सामान का विक्रय करेगा वो जेल जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ