नोएडा 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके लिए सियासी जमीन तलाश रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने रविवार (15 मार्च) को नोएडा में नई पार्टी की घोषणा कर दी। उनकी नई पार्टी का नाम होगा 'आजाद समाज पार्टी'। चंद्रशेखर आजाद की नई पार्टी के ऐलान से पहले यूपी में टकराव की स्थिति बनते-बनते रह गई।
चंद्रशेखर आजाद के कार्यक्रम को मिली अनुमति को जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के चलते एक दिन पहले नोटिस चस्पा कर प्रशासन ने रद्द कर दिया था। बाद में कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम आयोजित करने की जिद को देखते हुए पुलिस ने कार्यक्रम की इजाजत दे दी।
पार्टी कार्यकर्ताओं की मानें तो 6 दिन पहले उन्होंने कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी थी, जो उन्हें दे दी गई थी। इसके बाद शनिवार को वे लोग एसीपी से भी मिले। उन्होंने भी कहा था कि वे लोग इनडोर में कार्यक्रम कर सकते हैं लेकिन एक दिन पहले प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर नोटिस चस्पा कर अनुमति रद्द कर दी। जिला प्रशासन के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते आप कहीं भी पब्लिक मीटिंग या किसी तरीके का कोई कार्यक्रम नहीं कर सकते। लिहाजा बड़ी संख्या में भीम आर्मी के समर्थक और कार्यकर्ताओं की पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक हुई ।
0 टिप्पणियाँ