पूरा यू0पी0 हुआ लोक डाऊन। पुलिस प्रशासन जुटा लोक डाऊन कराने में, आमजनो ने किया भरपूर सहयोग। सन्नाटा ही सन्नाटा
बता दे कि आजकल उ0प्र0 में कोरोना को लेकर सरकार सजग हो गयी है आज से पहले भारत में 75 जिलों को लोक डाऊन किया था उसी क्रम में यू0पी0 सरकार योगी जी ने 15 जिले को लोक डाऊन कर दिया था। लेकिन आज माननीय योगी जी ने पूरे उ0प्र0 को लोक डाऊन कराने का फरमान सुना दिया है ओर साथ -साथ 25 ता0 से 27 ता0 तक लोक डाऊन कराने का फरमान जारि करा दिया ओर साथ साथ ही यह भी फरमान सुनाया की अगर कर्फ्यू लगाने की आवश्यकता पडती है तो जिले के मुखिया को उसका पूरा अधिकार होगा कि कर्फ्यू लगा कर लोक डाऊन का पूरा पालन नियमानुसार करायें।
उसी क्रम में जिला बुलन्दशहर भी लोक डाऊन करा दिया गया है। ओर सभी तहसीलो को भी लोक डाऊन का पालन कराया जा रहा है। इस लोक डाऊन कराने में जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन एंव पुलिस प्रशासन जुटा नजर आया। ओर आमजनो को
घरों में रहने की अपील भी करता नजर आया। ओर करा दिया लोक डाऊन। इसमे आमजनो ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए भरपूर सहयोग दिया ओर अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया।
इसके अलावा आमजनो को खाद्य सामग्री की कोई परेशानी नही होने दिया जा रहा है। सब्जी मंडी व दुध, मैडीकल की दुकानो को लोक डाऊन से बाहर रखा गया है ताकी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो।
0 टिप्पणियाँ