दिल्ली: पिता और बेटी के रिश्तों को बंया करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक बच्ची जो कि अपने पापा के जान की परवाह करते हुए उन्हें बाहर जाने से रोक रही है और उनसे यह कह रही है कि पापा बाहर मत जाओ बाहर कोरोना हैं पापा। यह वीडियो आपकी भी आँखे नम कर देगा। सोश्ल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है, काफी लोग इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं. चीख रही हूँ चिल्ला रहीं हूँ फिर भी पापा छोड़कर चले गये ड्यूटी, जनता की सेवा में लगे मेरे पापा के लिये कुछ जनता ही भक्षक बने जा रही है ,इसलिए कहती हूँ कि अब घरो से बाहर मत निकलो, मान जाओ मेरे पापा की बात क्योंकि मैं पापा के लिए ही रो रही हू जनता कर्फ्यू में ड्यूटी पर तैनात POLICE की एक नन्ही परी जो जोर जोर से चीख चीख कर अपने दर्द को बयां कर रही है और कह रही है कि मेरे पापा मुझे छोड़कर लोगो की जान बचाने निकल गये अगर वो किसी की जान बचाने ना जाये तो शायद उन्हें नौकरी से निकाल दिया जायेगा। भारत में रक्षक नौजवान पुलिस वालो के लिए कुछ जनता ही भक्षक बन जाती है। वो कहते है न कि ख्वाब थे हवा में उड़ने के पर अब पैर भी जमीन पर ना रहे। इस कहावत सुन कर ऐसा ही लगता है कि ये कहावत इन्हीं ख़ाकीधारियों के उन जवानों के लिए बनी है जो अपने जान को जोखिम में डालकर दूसरे की जान बचाने में जुटे रहते है। वहीं एक तरफ जहां ईरान, इटली अन्य देशों में कोरोना वायरस से शिकार लोगो की तड़प तड़प कर मौत रही है यहां तक कि वहाँ के नागरिक लाश को भी नही छू पा रहे है। तो वहीं दूसरी तरफ पूरे देश हालात बेकाबू हो रहे हैं। कोरोना वायरस का कहर जिस कदर हर देशो में पहुँचने लगा इसे देखते हुए देश के प्रधानमंत्री ने भी जनता कर्फ्यू जारी कर दिया और मीडिया के माध्यम से जनता को यह संदेश दिया कि कोरोना वायरस से जंग लड़ना होगा यह गंभीर बीमारी है और यह आग की तरह फैल रहा है। देश की जनता पर संकट गहराया और कर्फ्यू जारी कर दिया गया इसका असर धीरे धीरे अब भारत के कुछ हिस्से में सुनने को मिल रहा है। इस कारण जानता को घरों में रहने की कवायद शुरू कर दी गयी है फिर भी देश की कुछ जनता इस बीमारी को हल्के में ले रही हैं। पुलिस से बचने के लिए हाथ में मेडिकल के बहाने दवा का पुराना पर्चा अल्ट्रासाउंड एक्सरे का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में उस पुलिस वालों से पूछिए जो इस गम्भीर बीमारी से जनता को बचाने में जुटी है। यहां तक कि उन्हें छुट्टी तक देने से रोक दिया गया है। यदि वे भी अपने ड्यूटी से पीछे हटे और घरों पर आराम करें तो उन्हें तो नौकरी से सस्पेंड कर दिया जाता है। तो ऐसे में जनता को इस बीमारी को गम्भीरता से लेना होगा और इससे जुड़े सभी ड्यूटी पर तैनात रक्षकों का साथ देना होगा। शायद इस वीडियो के माध्यम से जनता की आँखे खुल जाए और वो इस बीमारी को गम्भीरता से ले। नन्ही परी को क्या पता कि मेरे पापा किस मुशीबत में ड्यूटी करते है। पापा का मन भी आखिर ड्यूटी में कैसे भी लगाना पड़े ये भी हर शख्स नही समझ सकता लेकिन आज देश संकट में है। कुछ लोगो की लापरवाही से पूरा महकमा बदनाम है। गलती करता है कोई और इसे भरता है कोई।
0 टिप्पणियाँ