Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुत्र वधू से परेशान होकर सास ससुर ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार

लोनी बॉर्डर क्षेत्र की इंद्रपुरी चौकी के अंतर्गत काफी समय से परेशान बूढ़े मां बाप पुत्रवधू से पीड़ित होकर थाने में प्रार्थना पत्र दिया था जब वहां पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो उन्होंने आम आदमी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष के पास जाकर सहयोग मांगा।


उपरोक्त जानकारी के अनुसार पीड़िता मैंना देवी पत्नी विजय कुमार निवासी ए ब्लॉक वार्ड नंबर 9 सुमन वाली गली में लक्ष्मी गार्डन सुमन प्रधान वाली गली मैं लगभग 32 वर्ष अपने परिवार के साथ रह रही है लगभग 2 माह पूर्व बेटे हरीश की मृत्यु हो जाने के बाद से हरीश की पत्नी पिंकी अपने सास ससुर को परेशान करने लगी पीड़िता महिला मैना  देवी का कहना है कि मेरा 50 गज का प्लॉट था किसी परिस्थिति में 25 गज मैंने भेज दिया था लेकिन उससे काम नहीं चला चला शेष बचा प्लॉट 25 गज का  फिर मुझे बेचना पड़ा     लेकिन स्थिति घर की ऐसी बिगड़ी कि हमारे ऊपर हो रहे कर्ज को भी प्लॉट पूरा नहीं कर पाया। वही बेटे की बहु पिंकी बिके हुए प्लॉट को लेकर बदमाश और असामाजिक तत्वों से सास ससुर को मरवाने की धमकियां दी जा रही है और पिंकी का कहना है कि जो बिकता हुआ प्लॉट है उसके पैसे आधे मुझे दो नहीं मैं तुम्हें कहीं की नहीं छोडूंगी हालांकि पीड़िता परिवार ने इसकी तहरीर थाना लोनी बॉर्डर भी दी लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ।अब जाकर आम आदमी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट से मदद के लिए सहयोग मांगा। तभी भावना बिष्ट मदद करते हुए पीड़ित परिवार के लोगों को एसएसपी  कार्यालय गाजियाबाद ले गई शिकायती पत्र दिलवाया और अपने की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर  पीड़ित परिवार को आश्वासन मिला है कि जल्दी जांच करने कि  कार्रवाई की जाएगी।   आम आदमी पार्टी की नगर अध्यक्ष रूपा शेख और भावना बिष्ट जिला उपाध्यक्ष का सहयोग मिला


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ