Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सत्यम वालीबॉल क्लब के दुारा आयोजित तीन दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ

 सत्यम वालीबॉल क्लब के दुारा आयोजित तीन दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट के दुसरे दिन  खिलाडियों का उत्साह बढाने पँहुचे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ।इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों दुारा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी का ढोल-नगाडों के साथ फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।
टूर्नामेंट मे आज डीएवी गाजियाबाद -मेरठ पुलिस जोन के बीच मैच हुआ जिसका शुभारंभ 
मनोज धामा जी ने रिबन काटकर किया । 
मनोज धामा ने स्व: डा आर डी शर्मा एवं स्व: डा एन डी शर्मा के के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । 
इस अवसर पर मनोज धामा जी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया तथा मैच के लिये शुभकामनाएं दी । 
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि खेल मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है हम सभी अपने जीवन मे कभी ना कभी खेल से जुडे ही रहे हैं ।
युवा अवस्था एक ऐसा समय होता है जब हम लोग खेल के प्रति अधिक आकर्षित होते हैं ।
आउटडोर खेल हमारे स्वास्थ्य के लिये भी अहम होते हैं इनको खेलने से शारीरिक व्यायाम भी होता है । 
मनोज धामा जी ने बताया कि मै पर स्वयं हॉकी का एक बहुत अच्छा खिलाडी रहा हुं मै अपनी कालिज टीम का कैप्टन रहा हुं । 
आज के समय मे खेलों को लोग अपने जीवन मे करियर के तौर पर भी अपना रहे हैं विभिन्न प्रकार की लीग और प्रतियोगिताओं के माध्यम से बहुत से युवाओं को अपना हुनर दिखाने के मौके मिल रहे हैं एवं वो लोग देश -विदेशों मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं तथा विश्व पटल पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं । 
मनोज धामा जी ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये शुभकामनाएं दी एवं सत्यम वालीबॉल क्लब के सभी पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं दी तथा क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिये आयोजित की गयी वालीबॉल प्रतियोगिता के लिये संस्था का धन्यवाद दिया । तथा आगे भविष्य मे भी वो और बडी प्रतियोगिता आयोजित करे इसके लिये हर संभव सहायता का आश्वासन दिया । 
इस अवसर पर अमित प्रजापति, श्रवण चंदेल, ओमकार ढींगिया, मुरारीलाल लौहरा, रविन्द्र गुरूजी, विक्रम चंदेल अजय प्रधान जसवीर चौधरी नरेंद्र जी राजेंद्र पहलवान विजय दीवान, सलिल अंकोला,रविन्द्र पहलवान कनियान, संजीव जंगाला, विशाल, जोनी, दीपक पीलवान, सुमित, सूद, गोरी, छोटू, सभासद अंजलि चंदेल, पिंकी, सीमा, नीलम सहित हजारों की संख्या मे महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ