Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शराब के शौकीनों को जनता कर्फ्यू के दौरान भी ठेको पर मिली आसानी से शराब

आबकारी विभाग के अंतर्गत आने वाले शराब के ठेको ने दिखाया जनता कफ्र्यू को ठेंगा


जनपद हापुड़।आपको बता दें कि आज दिनांक 22 मार्च 2020 को कोरोना वायरस के चलते माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया था।
 जिसके अंतर्गत अस्पताल केमिस्ट की दुकान पेट्रोल पंप को छोड़कर बाकी सभी बाजार को पूरे देश में बंद की जाने की सार्वजनिक अपील की गई थी।
 बावजूद इसके जनपद हापुड़ का आबकारी विभाग माननीय मोदी जी की इस अपील को ठेंगा दिखाते हुए नजर आया।
 शहर के  मुख्य चौराहों पर शराब के ठेके संचालित होते हुए नजर आए उनके संचालकों से पूछे जाने पर बताया गया की शराब के ठेकों को बंद करने का कोई आदेश उनको नहीं मिला है। 
 वहीं दूसरी ओर जिला आबकारी अधिकारी द्वारा इस बाबत जानकारी लेने पर  बताया गया आबकारी विभाग को केवल मॉडल शॉप और संबंधित कैंटीन को बंद किए जाने के आदेश पारित हुए हैं ना कि शराब के ठेकों के ।
बताया गया  की विभाग को जो आदेश मिले हैं उन्हीं को इंपोस किया जा रहा है ।


अब एक बड़ा प्रश्न यह उठता है कि अगर देश के प्रधान सेवक द्वारा देश की जनता से उपरोक्त बताए गए समय में घर पर रहने की अपील की गई है तो फिर उसी जनता को शराब का लालच  दिखाकर ठेको पर क्यों आकर्षित किया जा रहा है यह भी जनता को शराब से सैनिटाइज किए जाने का एक तरीका तो नहीं?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ