Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Yes Bank ग्राहकों के लिए खुशखबरी, जल्द हटेगी पैसे निकालने पर लगी पाबंदी

यस बैंक की अधिकृत पूंजी 1100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6200 करोड़ रुपये कर दी गई है, ताकि बैंक की पूंजीगत आवश्यकताओं को तत्काल और बाद में बढ़ाया जा सके.
*नई दिल्ली:* केंद्र सरकार ने आज यस बैंक (Yes Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी राहत देते हुए अहम फैसला लिया है. शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अगले 3 दिनों में यस बैंक मोरेटेरियम पीरियड (Moratorium On Yes Bank) को खत्म कर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि अब ग्राहकों के निकद निकासी पर लगी रोक समाप्त हो जाएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि आज कैबिनेट बैठक में यस बैंक का रीकंस्ट्रक्शन प्लान को मंजूरी मिल गई है और जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.


नोटिफिकेशन जारी होने के 3 दिन बाद निकासी पर लगी पाबंदी हट जाएगी. वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि एक नया बोर्ड, जिसमें SBI के कम से कम 2 निदेशक हैं, अधिसूचना जारी होने के 7 दिनों के भीतर कार्यभार संभाल लेंगे.


र RBI ने प्रतिमाह निकासी के लिए 50 हजार रु. की सीमा तय कर रखी है.


वित्त मंत्री ने बताया कि यस बैंक की अधिकृत पूंजी 1100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6200 करोड़ रुपये कर दी गई है, ताकि बैंक की पूंजीगत आवश्यकताओं को तत्काल और बाद में बढ़ाया जा सके.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ