गाजियाबाद: हम मूसलमानो को अपने नबी की बातों पर केवल यकीन ही नही बल्कि उसकी सच्चाई पर हमारा पूरा ईमान है!
हदीस का मफहूम :हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे व सल्लम ने फरमाया कि जब सुबह(भोर)मे आसमान पर सूरैया नामी सितारा उगेगा तो अल्लाह जमीन पर या तो फौरन तमाम आसमानी आफते व बलाये जड से खतम करदेगा या उसके जोर को कम कर देगा! (हदीस की1300वर्ष पूरानी किताब मोवता ईमाम मालिक मे ये हदीस है)
इस हदीस की आगे वजाहत ये है कि सूरैया(कहकशाँ )सितारा तीन महीना तक सुबह सादिक( भोर) मे आसमानो पर नजर आता है और फिर वह गायब होजाता है उसके उगने पर खूदा तमाम आसमानी आफते बलाये और परेशानियो को दूर करदेता है!
इस सितारे की उगने की जो तारीख बताई जा रही है वह 12मई की सूबह (भोर )है!
हमे पूरा यकीन है कि 12 मई की सुबह कोरोना महामारी की खातमे की तारीख होगी इंशाल्लाह!
इसे आगे बढ़ाये लोगो को खूशखबरी बतायें?
आपका:मोलाना एजाज अहमद खान रज्जाकी दिल्ली
0 टिप्पणियाँ