साहिबाबाद: नरेंद्र भारद्वाज की धर्मपत्नी श्रीमति लक्ष्मी भारद्वाज जी व सचिन भारद्वाज की धर्मपत्नी श्रीमति निधि भारद्वाज भोजन बनाने में कर रही हैं सहयोग।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उतर प्रदेश की प्रभारी श्रीमति प्रियंका गांधी जी के द्वारा चलाए जा रहा हैं राहत अभियान के तहत
गाजियाबाद महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज के द्वारा साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र जैसे वसुंधरा सेक्टर 4 , सेक्टर 6, सेक्टर 17 ,
सेक्टर 19 , साइट 4 साहिबाबाद
झन्डा पुर गाव , कड़कड़ रेलवे लाइन के किनारे व पहलाद गढ़ी चौराहा सहित अनेक क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया गया। श्री नरेंद्र भारद्वाज जी ने
बताया कि भोजन वितरण में सहयोग करने में वसुंधरा पहलाद गढ़ी के पुलिसकर्मीयो एवं स्टाफ का सेहयोग रहा। नरेन्द्र भारद्वाज के पुत्र श्री सचिन भारद्वाज एवं छोटे पुत्र श्री मनीष भारद्वाज भतीजा अक्षय भारद्वाज , शानू गौर मनिंद्र बिल्ला मोनू पंडित निशांत पंडित शिवम ठाकुर सहित अनेक लोग साथ रहे
श्री नरेंद्र भारद्वाज ने बताया की दोपहर एवं शाम दोनो समय लोगों को भोजन वितरण किया जा रहा है।
हलवाईयो द्वारा भोजन बनाने मे श्री नरेंद्र भारद्वाज की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी भारद्वाज श्री नरेंद्र भारद्वाज के बड़े पुत्र श्री सचिन भारद्वाज की धर्मपत्नी निधि भारद्वाज का सयोग कर रही हैं।
0 टिप्पणियाँ