महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय कंपनी बाग में सांझी रसोई लगातार 13 दिन 2000 पैकेट पुलाव बनाकर महानगर गाजियाबाद के बहुत से वार्ड में कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन के पैकेट को पैक करने के पश्चात शहर के बहुत जरूरतमंद लोगों तक बना हुआ भोजन पहुंचाया गया l
सांझी रसोई में खास तौर पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जाता है आज मुख्य रूप से उपस्थित रहे महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक जिला प्रभारी विदित चौधरी पीसीसी सदस्य डॉ संजीव शर्मा आशुतोष गुप्ता मीडिया प्रभारी बाबूराम शर्मा अमित कुमार बंटी आशीष कुमार वैभव चोपड़ा रवि चौधरी राम शर्मा अंकित शर्मा कृष्ण अवतार गोयल K kजोड़ी अर्चना दास श्रुति कुमारी मोहित गौर रवि कुमार आदि बहुत सभी पदाधिकारी और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सांझी रसोई में आज 13 दिन डॉक्टर संजीव शर्मा ने विदित चौधरी ने भी पैकिंग करने में सहयोग किया और खाना बनाने में उन्होंने भी अपना योगदान दिया आज उनका यह चौथी बार महानगर कांग्रेस कमेटी में औचक निरीक्षण था यहां पर सभी कार्यों से संतुष्ट होने के बाद वह भी अपनी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजते हैं
0 टिप्पणियाँ