आंखों से निकलते आंसू सड़क पर भटकते गरीब मजदूर की तस्वीर है
-लोक डाउन के दौरान भुखमरी के कगार पर है मजदूर। नहीं मिल रहा है राशन सड़कों पर दो वक्त का खाना पाने के लिए भटक रहे हैं गरीब मजदूर।
-पूरे भारत में लॉक डाउन को एक महीना बीत चुका है। सरकार बातें कर रही है हर गरीब व्यक्ति को राशन दिलाया जाएगा और जो है वही पर रहेगा अगर हम तस्वीर आपको यूपी के शों विंडो कहे जाने वाले गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा की बात करें तो लोग यहां पर भूख से मरने की कगार पर है।
तस्वीरें देख सकते हैं आप किस तरह से लोग सुबह से सड़कों पर घूम रहे हैं कि आखिर में दो वक्त का खाने का राशन मिल जाए। लेकिन अगर हम मौजूदा स्थिति की बात करें तो यहां पर जो लोग मौजूद हैं उनका कहना है कि ना तो सरकार इन्हें उनके घर भेज रही है ना तो इनके लिए राशन की व्यवस्था करा रही है।
0 टिप्पणियाँ