Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आप सभी भक्तों से निवेदन है कि वह अपने घर में रहे कृपया मंदिर ना आए मंदिर लाॅकडॉन तक बंद रहेगा 3 मई तक बंद है: श्री महंत नारायण गिरी

गाजियाबाद: सम्पूर्ण भारत वर्ष में कोरोना संक्रमण को लेकर लाॅकडाऊन है। जो कि पहले 15 अप्रैल तक था उसको अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है इसलिए मैं 6 अप्रैल से वृंदावन में वास कर रहा हूं आप सभी भक्तों से निवेदन है कि वह अपने घर में रहे कृपया मंदिर ना आए मंदिर लाॅकडॉन तक बंद रहेगा 3 मई तक बंद है उसके बाद भी हो सकता है कि राष्ट्र हित को देखते हुये अगर लाॅक डाउन की समय सीमा आगे बढ़ेगी तो मन्दिर बंद रहेगा, आप सभी से निवेदन है विशेष रूप से हमारे कर्मचारियों का सहयोग करें पुलिस को हमने  सूचित कर दिया है , दूधेश्वर पुलिस चौकी इंचार्ज को सूचित कर दिया है कि वह अपनी ड्यूटी मन्दिर के  दोनों गेटों पर लगा दे मंदिर में आने वाले जो भी कर्मचारी है उन कर्मचारियों को और भी मंदिर परिसर में रहने वाले लोगों का सब का आईडी कार्ड चेक करके मंदिर में  जाने दिया जाये,और बाहर के किसी भी भगत को मंदिर में आने ना दिया जाए यह विशेष रूप से हमारी तरफ से निवेदन है और आप सब भक्तों से निवेदन है सरकार का मन्दिर प्रबन्धन का सहयोग बनाकर रखने के लिए विशेष प्रार्थना करता हूं मैं  आप सभी से निवेदन करता हूं कि मंदिर का जो है पूजा-पाठ है वह मंदिर में  पुजारी जी करेंगे और मंदिर के आचार्य कर्मचारी करेंगे कोई भी बाहरी व्यक्ति मंदिर में 3 मई तक नहीं आए जब तक लाॅकडाऊन लगा हुआ है किसी भी परिस्थिति में कोई मंदिर में प्रवेश ना करें और अगर मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास करता है तो उसके जिम्मेदार जिला प्रशासन रहेगा हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी उसके ऊपर  प्रशासनिक कार्रवाई के लिये स्वतंत्र है,प्रसासनिक नियम पालन ना करने पर दण्ड की स्वयं की जिम्मेदारी होगी  और उसका हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी मैं सभी भक्तों से प्रार्थना करता हूं निवेदन करता हूं कि अपने घर पर ही अपना पूजा करें पाठ करें और इस समय में विश्व मे महामारी जो कोरोना है पूरा विश्व इस महामारी से ग्रसित है यह एक वैश्विक महामारी है इसका सभी लोगों पर असर पड़ रहा है तो आपसे निवेदन है कि आप लोग इसका ध्यान रखते हुए हमारा विश्वास को रखेंगे मैं आपसे जो है चहता हूं कि आप सबको और हम सबको इसका पालन करना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो मांग किया है  3 मई तक हमें पूरा सफल बनाना है और उसके बाद का पालन करना है इसके आगे भी हो सकता है आगे बढ़ेगा सब लोग धैर्य बनाकर अपने भगवान का पूजा करना है यही सब से निवेदन है,


 विशेष रूप से ,इस अवसर कष्ट के समय पर भी हमने सुना है कि कुछ लोग मंदिर में अफवाह उड़ा रहे हैं की विशेष भगत के लिए मंदिर खुला है किसी भी भगत के लिए मंदिर खुला नहीं है क्योंकि भगवान के चरणों में हम सभी एक समान कोई विशेष कोई सामान्य नहीं होता मन्दिर में सभी भक्त एक रूप में होते हैं अगर किसी को कोई शक है तो स्वयं मन्दिर के समीप जाकर देख ले उनका स्वागत है कुछ लोग के मन में दुष्ट बुद्धि का विकास हो जाता है वह हमेशा से कुछ न कुछ शरारत करते रहते हैं तो ऐसे लोगों से भी सावधान रहना है भक्तों से निवेदन है कि मंदिर पूर्ण रूप से बंद है और बंद रहेगा जब तक कि लाॅकडाऊन नहीं खुलेगा तब तक मंदिर बंद है 21 मार्च से मंदिर 3 मई तक बंद है विशेषकर के मन्दिर के  पुजारी और मन्दिर के कर्मचारी ,आचार्य ही मंदिर में है दूसरा बाहर का कोई भी व्यक्ति नहीं है तो आप सभी से निवेदन है कि आप जो है किसी भी प्रकार की बातों को ध्यान ना देते हुए आपके एवं आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए अच्छा ध्यान रखिये अपने घर में पूजा पाठ पूजा करें यह आपके स्वास्थ्य परिवार के लिए आप अपने लिए अपने लिए सबके लिए अच्छा रहेगा जी मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी इसका पालन करेंगे और अपना स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे हम लोग आप के स्वास्थ्य की कामना करते हैं और उसके लिए प्रतिदिन पूजा पाठ मन्दिर में  चल रहा है ।


      हर हर महादेव


श्रीमहन्त नारायण गिरि
अध्यक्ष श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ मठ मन्दिर समिति गौशाला मार्ग गाजियाबाद उत्तर प्रदेश


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ