Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अचानक बीमार हो गए 500 बंदर, तेज खांसी और बुखार से थे परेशान हैं

 





 



उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में चार से पांच सौ की तादात में बन्दरों के अचानक बीमार हो जाने से हडकंप मच गया। मुख्य पशुपालन अधिकारी टीके तिवारी ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम लखीमपुर शहर के एलआरपी चौराहे पर स्थित भारतीय  खाद्य निगम के गोदाम पर करीब चार सौ से पांच सौ बन्दरों में तेज खांसी और  बीमारी के लक्ष्ण देखने को मिले। उन्होंने बताया कि आजकल गोदाम से गेहूं और चावल का उठान काफी तादाद मे हो रहा है। शहर में घूमने वाले बन्दर भी  लॉकडाउन की वजह से भूखे होने के कारण गोदाम इलाके मे पहुंच गये है।


सीवीओ टीके तिवारी ने बताया कि बन्दर  झुंड बनाकर गोदाम से निकलने वाले माल से नीचे गिरने वाला अनाज और बोरे फाडकर  अनाज निकालकर खा रहे है अनाज के साथ मिट्टी भी  खा रहे है। उन्होंने बताया कि अत्याधिक मात्रा मे खाना भी बीमारी का कारण है और पानी न मिलने के कारण सूखा अनाज गले मे फंसने के कारण बन्दरो को खांसी आ सकती है। उन्होने बताया कि बन्दरों के लिये पानी भरवा कर रखने के साथ ही रोटी भी  बनवाने की व्यवस्था की गई है। करीब पांच सौ बन्दरों का  अचानक इस माहौल मे बीमार होना चिन्ता का विषय है। अभी तक किसी  बन्दर की मृत्यु होने की सूचना नही है। यदि शीघ्र बन्दरो के स्वास्थ्य मे  सुधार नही होता है तो दुधवा नेशनल पार्क के वन्य जीव विशेषज्ञ और लखनऊ चिडियाघर से डाक्टरों को बुलाया जाएगा। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ