Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बजरंग दल के संयोजक गुलशन राजपूत गंगा विहार में गरीब लोगों में राशन बांटा

बजरंग दल के साथ और लोग भी आए सामने
मुरादनगर रविवार देश में कोरोनावायरस जैसी घातक महामारी को मध्य नजर रखते हुए देश में लोकडाउन किया गया है ।


बहुत से राज्यों में कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं वहीं युवा पीढ़ी बजरंग दल जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत के साथ आयुध निर्माणी इंटर कॉलेज के अध्यापक रविंद्र चौहान वह चकबंदी क्लर्क सतीश कुमार जी ने ग्राम सहबिस्वा,जलालपुर रोड, शिवम विहार, वह गंगा विहार में गरीब लोगों को राशन बांटा जिसमें लोगो की जरूरत के अनुसार आटा, चावल, चीनी, रिफाइंड, नमक, मिर्च, मसाले वह दाल शामिल थे इस मौके पर गुलशन राजपूत, रविंद्र चौहान, सतीश कुमार, उत्कर्ष शर्मा,  अमन शर्मा दीपक जादौन विशाल शर्मा आदि लोगों ने लोगों के घर जा जाकर राहत  सामग्री बाटी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ