Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गढी  प्राइमरी  स्कुल, साइट   4 झन्डा पुर गांव,   पहलाद गढ़ी चौराहा  सहित अनेक   क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया

नरेंद्र भारद्वाज जी के द्वारा 20 वे   दिन जरूरतमंद लोगों   को घर घर जाकर  किया  भोजन वितरण  नरेन्द्र भारद्वाज  की धर्मपत्नी श्रीमति लक्ष्मी भारद्वाज व  सचिन भारद्वाज की धर्मपत्नी श्रीमति निधि भारद्वाज  भोजन बनाने में कर रही हैं ।


सहयोगकांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उतर प्रदेश की प्रभारी  श्रीमति प्रियंका गांधी के द्वारा  चला जा रहा हैं  राहत अभियान के  तहत गाजियाबाद महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज  के द्वारा 
साहिबाबाद: विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र जैसे  थाना इन्दिरा पुरम के  पीछे सेक्टर 7, रामलीला मैदान  झुग्गी झोपड़ी,वसुंधरा  सेक्टर 7, सेक्टर 8 सेक्टर 14 ,सब्जी मंडी निकट सेक्टर 18 व प्रहाद गढी  प्राइमरी  स्कुल, साइट   4 झन्डा पुर गांव,  पहलाद गढ़ी चौराहा 
सहित अनेक   क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया गया श्री नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि भोजन वितरण का आज 20   वे   दिन लगातार जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया जा रहा है  नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि भोजन वितरण में सहयोग करने में वसुंधरा पहलाद गढ़ी के पुलिसकर्मी एवं स्टाफ का सहयोग रहा एवं नरेंद्र भारद्वाज के छोटे भाई  मनोज भारद्वाज
 नरेन्द्र भारद्वाज  के पुत्र  सचिन भारद्वाज छोटे पुत्र मनीष भारद्वाज भतीजा अक्षय भारद्वाज  गाजियाबाद जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभग के  जिला अध्यक्ष जितेंद्र गौड़ धोबी
 गाजियाबाद  n s u I के जिला अध्यक्ष राहुल शर्मा   शानू गौर मनिंद्र बिल्ला मोनू पंडित
 सुमित  भारद्वाज  वासू शर्मा 
निशांत शर्मा शिवम ठाकुर 
देवा प्रजापति सहित अनेक लोग साथ रहे 
 नरेंद्र भारद्वाज ने बताया की दोपहर एवं शाम को लोगों को भोजन वितरण किया जा रहा एवं आज साहिबाबाद गॉव   में  कुछ  गरीब परिवारों  को  खाद्यया सामग्री की किट भी दी
 


 भोजन बनवाने में हलवाईयों के साथ  श्री नरेंद्र भारद्वाज की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी भारद्वाज श्री नरेंद्र भारद्वाज के बड़े पुत्र श्री सचिन भारद्वाज की धर्मपत्नी निधि भारद्वाज सयोग कर रही हैं


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ