Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इस वैश्विक महामारी में भारत के सिख विदेशों में अपनी जान हथेली पर रखकर लॉक डाउन में फंसे लोगों की कर रहे हैं सेवा: निर्मल सिंह नामधारी

दिल्ली: इस खतरनाक महामारी के चलते अपनी जिन्दगी को दाव पर लगा कर आम जनता के जीवन की खुशीया देने वाले।


देश के वीर योद्धा सफाई कर्मचारी, मेडिकल स्टॉप, एनजीओ , आर एस एस,  सिविल डिफेंस, गुरुद्वारा संगत के लोग और पुलिस के जवान  लगातार 24×7 दिन रात एक कर इस महामारी से लोगो को रोक कर, लोगो की बुराईया सह कर भी लोगो की सहायता मे लगे है। ऐसे वीर योद्धाओ को मेरा salute,


भारत देश में सिख नौजवानों भी इस वैश्विक  महामारी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं वह रात दिन अपनी जान हथेली पर रखकर जनता की सेवा में जुटे हैं तन मन धन से देश के कौन है कौन है  मैं लोगो की आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने मैं लगे हैं इस संबंध में हमारे संवाददाता ने पूर्व चेयरमैन नगर निगम गाजियाबाद सरदार निर्मल सिंह नामधारी से बात की उन्होंने बताया आज पूरा देश इस महामारी से जूझ रहा है जहां सरकार अपनी आवाम के लिए हर संभव मदद को पहुंचाने के लिए  कार्य कर रही है वही सिख समुदाय के नौजवान भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं हिंदुस्तान नहीं विदेशों में भी सिख समुदाय के नौजवान लोगों को आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने में अपनी जान की परवाह न करते हुए उनको तीनों वक्त का भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।


और लॉक डाउन में फंसे लोगों को हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं मैं ईश्वर से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं इस महामारी पर जल्द से जल्द हम विजय प्राप्त कर लें और देश में फिर से खुशी की मुस्कुराहट हर व्यक्ति के चेहरे पर दिखाई पड़ेगी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ