Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वर्किंग जर्नालिस्ट ऑफ इंडिया संबंधित भारतीय मजदूर संघ

दिल्ली: लॉक डाउन के चलते वर्किंग जर्नलिस्ट्स आफ इंडिया संबंधित भारतीय मजदूर संघ की कार्यकारिणी ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया जिसमें पत्रकारों के हित में कई बिंदुओं पर चर्चा कर सरकार के सम्मुख अपनााा मांग पत्र रखा।
1) पत्रकारों के लिए सरकार द्वारा मीडिया कार्ड जारी किया  जाए ताकि सरकारी सुविधाओं  का लाभ मिल सकें।
2) पत्रकारों पर हो रही बदसलूकीऔर अन्य घटनाओं को तुरंत रोका जाए।
3) देशभर के पत्रकारों की समस्याओं को सरकार तक पहुचने के लिए हमारी यूनियन की तरफ से "  कोरोना वॉर रूम ,  की स्थापना की गई है,  जिसके माध्यम से पत्रकार साथी अपनी समस्या को भेज सकते है।
4) ऑन लाइन मीडिया के पत्रकारों को पास जारी कर उनको सुरक्षा एवम सुविधा उपलब्ध कराया जाए।


5) महिला पत्रकार जो होस्टल में या किराया के मकान या पेइंग गेस्ट  में रहती हैं, उनके तीन महीने के किराया माफ् किया जाए।


आज दिनांक 19/04/20 को दोपहर 2 बजे देश के सबसे बड़े पत्रकारों के संगठन वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने ऑन तीसरा ऐतिहासिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बैठक की।अपने राष्ट्रीय एवम प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कई सारी बड़ी घोषणाएं  की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी और संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय उपाध्याय ने की। इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेन्द्र भंडारी जी ने सभी पत्रकारों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए सुझाव दिया। इस बैठक में राष्टीय प्रचार सचिवश्री उदय कु मन्ना,   दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार श्री राज मल्होत्रा, श्री राजेश खन्ना, सुश्री सीमा ठाकुर, श्री प्रमोद गोस्वामी, श्री पवन जुनेजा,  बिहार से श्री सूरज पांडेय,  श्री शिवेश्वर, श्री आर्यन सिंह आदि ,   पश्चिमबंगाल से श्री राजेश, केरल से श्री सुजीत, उ प्र लखनऊ से अज़ीम हुसैन, राशिद अली आजाद, यशवंत सिंह  बिजनौर से नादिर त्यागी, चंडीगढ़ से अजय गुप्ता आदि अन्य कई वरिष्ठ जॉर्नलिस्ट उपस्थित रहे। कोरोना जैसे महामारी के साथ लड़ रहे कोरोना फाइटर्स जॉर्नलिस्ट बंधुओं को याद किया गया और विभिन्न राज्यों की समस्या को सुना गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी ने पत्रकारों को प्रशासन  के साथ सहयोग के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का धयान रखने का निर्देश दिया और
पत्रकारों की उत्तम स्वस्थ्य के कामना के साथ हीं इसका समापन हुआ। अगली बैठक जल्दी ही करने के लिए घोषणा की गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ