गाजियाबाद। वरिष्ठ कोषाधिकारी गाजियाबाद लक्ष्मी मिश्रा ने जनपद के समस्त पेंशनर्स का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि प्रतिवर्ष मार्च-अप्रैल में जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले कोषागार गाजियाबाद के पेंशनर्स, परिवार पेंशनर्स, विशेषकर विद्युत विभाग वाले जीवित प्रमाण पत्र देने के लिए कोषागार में आने से बचें।
ऐसे सभी पेंशनर्स घर में रहते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी को फोटोयुक्त प्रार्थना पत्र सादे कागज पर भेजें, जिसमें पेंशनर का नाम, पीपीओ संख्या, विभाग का नाम, बैंक खाता संख्या, बैंक का नाम, आधार नंबर और साफ स्पष्ट हस्ताक्षर अंकित हो। उन्होंने यह भी बताया कि पेंशनर्स के द्वारा प्रार्थना पत्र विभाग की मेल आईडी togha@up.nic.in या मोबाइल नंबर 9868244521 पर व्हाट्सएप के माध्यम से 30 अप्रैल दोपहर 2:00 बजे तक उपलब्ध करा सकते हैं उन्होंने बताया कि इसी प्रार्थना पत्र के आधार पर मार्च और अप्रैल 2020 की पेंशन निर्गत की जाएगी। अतः सभी पेंशनर लोकडाउन खुलने के बाद नियमानुसार बैंक से सत्यापित जीवित प्रमाण पत्र आगामी महीने की पेंशन, परिवारिक पेंशन के लिए जमा करा दें, ताकि पेंशनर्स की पेंशन निर्गत करने में किसी प्रकार की समस्या ना आए।
0 टिप्पणियाँ