राशन कार्ड के लिए आवेदन फार्म ऑन लाइन करने की एवज में 20 के स्थान पर वसूल रहा था 220 रुपये
-एआरओ व पुलिस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया
लोनी। राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रहा जनसुविधा केन्द्र संचालक 20 रुपये के स्थान पर दो सौ रुपये वसूल रहा था। लोगों से शिकायत मिलने के बाद एआरओ ने पुलिस टीम के साथ मौके पर छापा मारकर आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। एआरओ ने आरोपी के विरुद्ध लोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
एआरओ नसीम अख्तर ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान बेरोजगार हुए गरीब व असहाय लोगों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन वितरित करने के लिए शासनादेशानुसार राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिसके लिए आवदेन फार्म जनसुविधा केन्द्रों से ऑन लाइन कराए जा रहे हैं।
नसीम अख्तर ने बताया कि कई दिनों से जनसुविधा केन्द्रों पर आवेदन फार्म को ऑन लाइन करने के लिए 20 रुपये के स्थान पर 150 रुपये से 200 रुपये लिए जाने की शिकायत मिल रही थी। रविवार शाम करीब छह बजे लोनी थाने की मुस्तफाबाद कॉलोनी में आदिल पुत्र जहीर अहमद के जनसुविधा केन्द्र पर पुलिस टीम के साथ छापा मारा तो वहां उपस्थित कई महिलाओं ने बताया कि उनसे आवेदन ऑन लाइन करने के लिए 220 रुपये लिए गए है। आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। जबकि एसडीएम खालिद अंजुम खान ने आरोपी का जनसुविधा केन्द्र निरस्त कराने के लिए डीएम को संतुति पत्र भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ