नाम ना बताने की शर्त पर दिल्ली के नरेला इलाके के क्वारंटाइन सेंटर में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि यहां के कई लोगों ने अधिकारियों से उन्हें चिकन बिरयानी और मटन पहुंचाने को कहा. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि साउथ दिल्ली के इस तरह के क्षेत्रों में कुछ लोगों ने पिज्जा और गर्म समोसे की भी मांग की. इसके अलावा पूर्वी दिल्ली औऱ सेंट्रल दिल्ली के लोगों ने घर तक मिठाई पहुंचाने को कहा.
अधिकारियों का फरमान- नजरअंदाज करें डिमांड
इस संबंध में एक अधिकारी का कहना है कि हम इस तरह की मांगों को पूरा नहीं कर सकते हैं. ऐसे समय में हमारा काम केवल सब्जियों, पानी और दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी सुनिश्चित करना है. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने लोगों की इस तरह की डिमांड को नजरअंदाज करने को कहा है.
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस प्रसार को रोकने के लिए 76 कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1,893 हो गई है और रिपोर्ट किए गए 43 लोगों में से 24 की उम्र 60 से ऊपर थी.
0 टिप्पणियाँ