गेहूं को रबी फ़सलों में सबसे प्रमुख फ़सल माना जाता है. फ़सल पकने के बाद आमतौर पर अप्रैल के शुरुआती 10 दिनों में इसकी कटाई का काम शुरू हो जाता हैl
लेकिन लॉक डाउन के चलते इस बार इसमें देरी हो सकती है. कृषि क्षेत्र में काम करने वाली सबसे अहम सरकारी संस्था भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ( ICAR ) ने देश भर के किसानों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में सभी किसानों से गेहूं की कटाई का काम 20 अप्रैल तक टालने की अपील की गई है. एडवाइजरी में कहा गया है कि इसबार गेहूं को पूरी तरह पकने में 10 अप्रैल से ज़्यादा का समय लग सकता है क्योंकि इस बार तापमान में नमी की मात्रा औसत से ज़्यादा है. परिषद का कहना है कि इसके चलते वैसे भी गेहूं की कटाई का काम देरी से शुरू होगा. लेकिन कोरोना के चलते लॉक डाउन को देखते हुए इसे कम से कम 20 अप्रैल तक टाल दिया जाए. परिषद ने गेहूं के अलावा सरसों, चना और दाल जैसी अन्य रबी फ़सलों की कटाई के सम्बंध में भी एडवाइजरी के रूप में एक विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं. इन दिशानिर्देशों में कटाई और उसके बाद की प्रक्रिया के दौरान सभी मज़दूरों और किसानों को मास्क लगाने के साथ साथ खेतों में भी दूरी बनाए रखने की सलाह शामिल हैं. इतना ही नहीं , खाना खाने या आराम करने के दौरान भी 3 - 4 फीट की दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ