अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जयंती का आयोजन प्राचीन शिव मंदिर जिंदल मार्केट साहिबाबाद में किया गया भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम अत्यंत वीर, पराक्रमी और बुद्धिमान होने के साथ ही उनके क्रोध के लिए भी उन्हें विशेष रूप से जाना जाता है।
मानपरशुरम को भगवान शिव का परम भक्त माना जाता है. मान्यता है कि उन्हें शिव शंकर से विशेष परसु प्राप्त हुआ था।
परशुराम जयंती के अवसर पर कथक सम्राट अध्यात्म गुरु पुलकित जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित कर भगवान परशुराम का पूजन किया तथा भगवान परशुराम जी के बारे में अपने विचार प्रकट किए उन्होंने बताया कि कलयुग में आज भी भगवान परशुराम है उन्हें अमर होने का आशीर्वाद प्रदान है इस अवसर पर अश्वनी ठाकुर जी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन ब्राह्मण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य श्री विनोद कुमार त्रिपाठी जी ने किया । लॉकडाउन का ध्यान रखते हुए आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के द्वारा कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम के बारे में ब्राह्मण सेना के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दयाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी मे लॉक डाउन के कारण कार्यक्रम बड़ी सादगी के साथ मनाया तथा आए हुए सभी सम्मानीय लोगों ने भगवान श्री परशुराम जी पर पुष्प अर्पित कर आरती के साथ परशुराम जी का जयकारा लगाकर परशुराम जयंती को मनाया । दयाल शर्मा मीडिया प्रभारी ब्राह्मण सेना
0 टिप्पणियाँ