Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोविड 19 वायरस के संक्रमण के प्रकोप को फैलने से बचाने के लिए फायर बिग्रेड के फायर फाइटर आए सामने

कोरोना वायरस को हराने की जंग में देश की इस सामूहिक लड़ाई मे  कोरोना योद्धा फायर फाइटर पूरी मुस्तैदी के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी से सैनिटाइजेशन कर रहे हैं वार्ड 37 साहिबाबाद गाज़ियाबाद के पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया की कोविड-19 जैसी भयानक बीमारी से पूरा विश्व जूझ रहा है पूरा देश सरकारी अमला एक होकर लड़ रहा है वही गाजियाबाद में अग्निशमन दल फायर फाइटर अपनी भूमिका निभा रहे हैं।


फायर फाइटर गाजियाबाद में सेनिटाजेशन के काम को पूरी मुस्तैदी से कर रहे है  इस कोरोना महामारी से भी फायर फाइटर और नगर निगम आला अधिकारी पूरी लगन के साथ कार्य कर रहे हैं मैं उन सब के जज्बे को सलाम करता हूं       फायर विभाग के फायर फाइटर हफ्ते भर से लगातार हमारे वार्ड 37 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाज़ियाबाद में सैनिटाइजेशन कर रहे हैं आज उन्होंने सूर्या पार्क विक्रम एनक्लेव, एक्सटेंशन, विक्रम एनक्लेव बिजली घर, छाबड़ा कॉलोनी, स्वामी विवेकानंद एन्क्लेव, श्रीराम एनक्लेव आदि जगहों पर घर घर पर सेनिटाइज किया l मेरे साथ सहयोगिओं मे पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी प्रदेश मंत्री, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव,मुकेश यादव,गौरव शर्मा,अजित यादव, सुदीप शर्मा, दीपक ठाकुर,कैलाश भट्ट, मुन्ना सिंह, शिवम चौधरी, साहिल ठाकुर,विनोद यादव,सोनू चौधरी,अशोक भाटी, सोमनाथ चौहान,संजू ने सहयोगी बनके फायर फाइटो के साथ जाकर जगह जगह सैनीटाइज करवाने मे सहयोग किया मे सभी का धन्यवाद करता हु l 
 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ