Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लॉकडाउन की पीड़ा दूर करने को क्रासिंग रिपब्लिक सुपेटटेक लिविंगस्टोन सोसाइटी आरडब्लूए बांट रहें राशन एवं भोजन के पैकेट

वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस के इस आपात काल समय में  गरीबों की मदद में जुटे, आरडब्लूए महासचिव सोमेश त्यागी।


गाजियाबाद। कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला जारी है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए किए गए एहतियाती उपाय ने रोजमर्रा की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया है। ऐसे में व्यक्ति व संस्थाओं ने आगे बढ़कर जो सेवा भाव दिखाया है उसका हर कोई कायल है। यहां तक कि डय़ूटी पर तैनात पलिस
कर्मियों की भी लोग चिंता कर रहे हैं। निस्वार्थ भाव से उन्हें पानी, चाय पेश कर रहे हैं। कोई पशुओं की भूख की चिंता कर रहा है तो गरीब और जरूरतमंदों की सेवा में पूरा दिन लोग खपा रहे हैं।


वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस के इस आपात काल समय में गाजियाबाद क्रासिंग रिपब्लिक सुपेटटेक लिविंगस्टोन सोसाइटी आरडब्लूए के महासचिव सोमेश त्यागी ने अपने एरिया में राहत सामग्री वितरित की इस दौरान सोमेश यागी ने बताया कि उन्होंने अपनी ओर से 350 लोगों को राहत सामग्री पैकेट देने का निश्चय किया है। जिसमें उन्होंने अपने कॉलोनी की काम करने वाली भाइयों मालियों, चौकीदारों,हाउस कीपिंग
 समेत अन्य उन सभी लोगों को जिनको उनकी आवश्यकता है ।उन्हें को राहत सामग्री पैकेट वितरित किए।
उन्होंने बताया कि आपदा के समय में हम लोगों को ही अपने साथ काम करने वाले लोगों का ध्यान रखना होगा यही इंसानियत के नाते हमारा फर्ज है


गाजियाबाद क्रासिंग रिपब्लिक सुपेटटेक लिविंगस्टोन सोसाइटी आरडब्लूए के महासचिव सोमेश त्यागी के नेतृत्व में शुक्रवार को लॉक डाउन के 24वें दिन भी जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को राशन एवं खाने के पैकेट वितिर किया गया। 
लॉक डाउन के प्रथम दिन से सुपेटटेक लिविंगस्टोन सोसाइटी आरडब्लूए के महासचिव सोमेश त्यागी ने 
बेसहारा लोगों को भोजन खिला रहे हैं।  सोसायटी के लोगों ने  पक्का एवं सूखा भोजन वितरण किया गया। भोजन वितरण करते समय लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन भी किया गया। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर का भी वितरण कर रहे हैं। 


भाजपा महानगर उपाध्यक्ष रनिता सिंह ने बताया वैश्विक महामारी में देश जहां आर्थिक मंदी में जूझ रहा है, ऐसे समय में सर्व समाज को अपने स्वाभिमान एवं दुसरों की रक्षा के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंद परिवारों को उनके घर तक राशन पहुंचाया जाएगा।


वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस के इस आपात काल समय में क्रासिंग रिपब्लिक सुपेटटेक लिविंगस्टोन सोसाइटी RWA
और सुपरटेक लिविंगस्टन  सोसाइटी के लोग अपना के सहयोग दे रहे है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ